
चम्पावत। चम्पावत यातायात पुलिस को पहली बार आधुनिक उपकरणों से युक्त इंटरसेप्टर वाहन मिला है। इस वाहन में ऑनलाइन चालान की सुविधा के लिए मशीनें और जीपीएस सिस्टम लगा हुआ है।
शुक्रवार को एसपी देवेंद्र पींचा ने यातायात निदेशालय देहरादून से प्राप्त इंटरसेप्टर वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। वाहन से ट्रिपल राइडिंग, ओवर स्पीड, बिना हेलमेट और बगैर सीट बेल्ट के वाहन चलाने वालों पर तत्काल ऑनलाइन कार्यवाही की जा सकेगी। एसपी ने बताया कि इस इंटरसेप्टर वाहन की मदद से यातायात व्यवस्था को सुगम बनाने में सुविधा मिलेगी। इस दौरान क्षेत्राधिकारी ऑपरेशन विवेक सिंह कुटियाल, प्रतिसार निरीक्षक महेश चंद्रा, टीएसआई ज्योति प्रकाश व अन्य रहे।


