45 मरीजों के हुए निशुल्क मोतियाबिंद के ऑपेरशन

चम्पावत। उपजिला अस्पताल में हरेला क्लब ने दो दिवसीय निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर लगाया। शिविर के पहले दिन 45 मरीजों के निशुल्क मोतियाबिंद के ऑपरेशन किए गए। साथ ही मरीजों को निशुल्क दवाइयां वितरित की गई। डॉ. टीडी रखोलिया ने फीता काटकर शिविर का उद्घाटन किया। क्लब अध्यक्ष डीडी भट्ट ने बताया कि निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर के पहले दिन 140 ओपीडी हुई। जिसमें डॉ. रखोलिया ने 45 लोगों के मोतियाबिंद के सफल ऑपरेशन किए। बताया अन्य लोगों के आज ऑपरेशन किए जाएंगे। खटीमा से आए डॉ. डीएस नेगी और डॉ. टीडी रखोलिया ने नेत्र रोगियों के सफल ऑपरेशन किए। इस अवसर पर महिला विंग की अध्यक्ष सुमन वर्मा, पुष्पा यादव ,शंकर भट्ट, भुवन जोशी, डी खर्कवाल अनिल गड़कोटी, अजय गुरुरानी, राजेंद्र खर्कवाल रहे।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version