चम्पावत में साइंस सेंटर निर्माण की टेंडर प्रक्रिया शुरू हुई

चम्पावत(आरएनएस)। चम्पावत में साइंस सेंटर निर्माण की टेंडर प्रक्रिया शुरू हो गई है। इस माह के अंत में टेंडर प्रक्रिया पूरी हो जाएगी। इसके बाद यहां साइंस सेंटर का निर्माण शुरू हो जाएगा। चम्पावत में 40 करोड़ रुपये से साइंस सेंटर बनाया जाना है। सेंटर में 17 करोड़ से उपकरण व अन्य साजो सामान भी लगाया जाएगा। चम्पावत गौड़ी रोड में शीघ्र साइंस सेंटर का निर्माण शुरू होगा। यहां 98 नाली जमीन में बनने वाले साइंस सेंटर की जमीन विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी को हस्तांतरित की गई है। दिल्ली की कन्सलटेंट एजेंसी माथुर एंड कापरे ने साइंस सेंटर की डीपीआर तैयार की है। डीपीआर को इसी वर्ष शासन ने स्वीकृति दी थी। कार्यदायी संस्था लोक निर्माण विभाग ने आचार संहिता के दौरान टेंडर प्रक्रिया के लिए विशेष अनुमति मांगी थी। लेकिन अनुमति आचार संहिता खत्म होने के बाद मिली। जिसके बाद विभाग ने अब टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी है। इस माह के अंत में टेंडर खुलेंगे। चम्पावत में साइंस सेंटर भवन का निर्माण 40 करोड़ रुपये से किया जाएगा। सेंटर में 17 करोड़ रुपये से उपकरण व अन्य साजो सामान लगाया जाएगा। साइंस सेंटर बनने से छात्र छात्राओं को विज्ञान की जानकारी मिल सकेगी।
साइंस सेंटर में ये होंगे निर्माण कार्य
साइंस सेंटर में तमाम वैज्ञानिक गतिविधियां होंगी। सेंटर में साइंस पार्क का निर्माण किया जाएगा। फन साइंस व थीम बेस्ड गैलरी बनाई जाएगी। खगोल विज्ञान की जानकारी के लिए तारामंडल बनाया जाएगा। ऑडिटोरियम, इनोवेशन हट, ओवन पार्क का निर्माण होगा। एग्रीगेड, पर्यावरण, डायनासोर समेत अन्य जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी। बच्चों के लिए पार्क और झूले आदि बनाए जाएंगे। साइंस सेंटर में समय-समय पर देश विदेश के वैज्ञानिकों की व्याख्यान मालाएं भी होंगी।