चम्पावत में ग्राम प्रधान के अपमान से आक्रोश

पिथौरागढ़(आरएनएस)।  चम्पावत में एक महिला ग्रामप्रधान के अपमान से सीमांत के प्रधान संगठन में भी आक्रोश व्याप्त है। सोमवार को संगठन के जिलाध्यक्ष श्याम सुंदर सिंह सौन ने बयान जारी कर कहा कि लोकतांत्रिक प्रणाली से चुने प्रतिनिधि का अपमान उचित नहीं है। कहा कि कुछ अराजकतत्वों की इन शर्मनाक हरकतों से पूरा क्षेत्र शर्मसार हुआ है। उन्होंने कहा कि प्रधान और उनके प्रतिनिधियों का अपमान किसी भी कीमत में क्षमा योग्य नहीं है। ऐसी हरकत करने वाले व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए। कहा कि अगर जल्द ही कोई सकारात्मक पहल नहीं हुई तो संगठन प्रदेश भर में उग्र आंदोलन करेगा।


Exit mobile version