चम्पावत में टैक्सियों का किराया बढ़ाने की तैयारी

चम्पावत। ईंधन के दामों में इजाफा होने के बाद अब आम आदमी का यात्रा करना महंगा होने वाला है। चम्पावत जिले में टैक्सी यूनियन जल्द परिवहन विभाग से बातचीत कर किराया सूची सार्वजनिक करेगी। बताया जा रहा है तराई से लोहाघाट-चम्पावत के बीच 20 से 40 रूपये प्रति सवारी बढ़ोत्तरी हो सकती है।

बीते कुछ दिनों से पेट्रोल और डीजल के दाम आए दिन बढ़ रहे हैं। जिसका आम जनजीवन पर बुरा प्रभाव पड़ रहा है। चम्पावत के पहाड़ी हिस्सों के अलावा तराई में बुधवार को पेट्रोल के दामों ने शतक का आंकड़ा पार किया है। इसी को देखते हुए टैक्सी यूनियन अब जिले के भीतर किराया बढ़ाने पर विचार कर रही है। टनकपुर टैक्सी यूनियन के अध्यक्ष विनोद बिष्ट ने बताया कि पेट्रो पदार्थों के दामों में इजाफा हो रहा है। लेकिन टैक्सी चालक पूर्व में निर्धारित किराये पर ही सवारियों को ढो रहे हैं। जिस कारण उन्हें नुकसान उठाना पड़ रहा कहा कि वर्तमान में टनकपुर से चम्पावत का टैक्सी किराया दो सौ तो लोहाघाट का 250 रूपये है। अध्यक्ष के मुताबिक फिलहाल 18 रूपये प्रति किमी के हिसाब से पहाड़ में यात्रियों से किराया वसूला जा रहा है। जो कि पेट्रोल डीजल के दाम बढ़ने के बाद बहुत कम है। अब यात्रियों को जल्द ही पहाड़ में यात्रा करने के लिए 20 से 40 रूपये अधिक चुकाने पड़ेंगे।


Exit mobile version