चम्पावत में 100 नौलों का किया जाएगा जीर्णोद्धार

चम्पावत। चम्पावत जिले में 100 नौलों का जीर्णोद्धार किया जाएगा। इसके अलावा जिले के 24 अस्पतालों और स्वास्थ्य केंद्रों के पहुंच मार्गों का सुदृढीकरण का कार्य भी होगा। डीएम ने सभी कार्यों को शीघ्र शुरू करने के निर्देश दिए हैं। गुरुवार को कलक्ट्रेट में डीएम नरेंद्र सिंह भंडारी ने ग्राम्य विकास विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक में विचार विमर्श किया। उन्होंने बताया कि मनरेगा के तहत जिले में 100 नौलों का जीर्णोद्धार किया जाएगा। इसके लिए उन्होंने अधिकारियों को परंपरागत शैली अपनाने के निर्देश दिए। स्वरोजगार बढ़ाने के लिए 300 मत्स्य तालाबों का निर्माण करने की बात कही। इसके लिए उन्होंने किसानों का चयन कर सूची संबंधित बीडीओ को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। बताया कि इस वित्तीय वर्ष में 24 स्वास्थ्य केंद्रों और अस्पतालों में सुगम आवाजाही के लिए रास्तों के सुदृढीकरण करने की बात कही। बैठक में सीडीओ राजेंद्र सिंह रावत, डीडीओ एसके पंत, डीपीआरओ रामपाल आदि मौजूद रहे।