चम्पावत के यशवंत को जर्मनी में 23 करोड़ का पैकेज

चम्‍पावत।  चम्पावत निवासी यशवंत चौधरी को 23 करोड़ रुपये से अधिक के पैकेज के लिए चयन हुआ है। उन्हें जर्मनी के टेस्ला गीगा फैक्ट्री में वरिष्ठ प्रबंधक के लिए चयनित किया गया है। बंगलूरू में अगस्त से तीन महीने के प्रशिक्षण के बाद बर्लिन में उनकी नवंबर में नियुक्ति होगी। चम्पावत तल्लीहाट के व्यापारी शेखर चौधरी के बेटे यशवंत चौधरी ने पिथौरागढ़ के राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज से बीटेक करने के बाद 2020 में गेट (जनरल एपटीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग) में कामयाबी हासिल करते हुए 870वीं रैंक हासिल की। दो साल पहले यशवंत का प्रशिक्षु प्रबंधक के रूप में बंगलूरू में चयन हुआ। कोरोना काल में उन्होंने ऑनलाइन अपनी सेवाएं दीं। यशवंत ने बताया कि ऑनलाइन परीक्षा के बाद उनका चयन 23 करोड़ के पैकेज में टेस्ला गीगा फैक्ट्री में वरिष्ठ प्रबंधक के लिए बर्लिन (जर्मनी) हुआ है।