चम्पावत के गौड़ी रोड में बनाया जाएगा एडवेंचर पार्क
चम्पावत(आरएनएस)। पर्यटन विभाग की ओर से जिले में साहसिक खेल और साहसिक पर्यटन को बढावा देने की कवायद तेज कर दी गई है। जिसके तहत जिला मुख्यालय के गौड़ी रोड पर एडवेंचर पार्क का निर्माण किया जाएगा। एडवेंचर पार्क के निर्माण के लिए पर्यटन विभाग की ओर से 50 लाख रुपए की डीपीआर तैयार की गई है। जिसे शासन की मंजूरी मिलने के साथ ही पार्क निर्माण के लिए पहले चरण में जिला योजना में 20 लाख रुपए पर्यटन विभाग को अवमुक्त कर दिए गए हैं। जिला पर्यटन विकास अधिकारी अरविंद गौड़ के अनुसार योजना के क्रियान्वयन से पर्यटकों को नये स्थलों की सुविधा उपलब्ध हो सकेगी। विभाग की ओर से एडवेंचर पार्क के निर्माण की निविदा प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। उन्होंने बताया कि एडवेंचर पार्क मे साइकिलिंग ट्रेक सहित सभी आधुनिक उपकरण स्थापित किए जाएंगे। पार्क में रस्सी पर चढ़ने के व्यायाम, बोल्डरिंग, रेपलिंग, चट्टान पर चढ़ने, रिवर क्रासिंग आदि व्यायाम संबंधी उपकरण लगाए जाएंगे।