चम्पावत के 32 छात्र-छात्राओं को मिलेगी छात्रवृत्ति

चम्पावत(आरएनएस)।    चम्पावत डिग्री कॉलेज के कुल 32 छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति योजना का लाभ दिया जा रहा है। मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा प्रोत्साहन छात्रवृत्ति योजना के तहत इन छात्रों को लाभान्वित किया जा रहा है। इसके अंतर्गत चम्पावत पीजी कॉलेज के स्नातक प्रथम वर्ष के सात छात्र छात्राओं को कुल 99 हजार रुपये की धनराशि प्रदान की गई है। इसके अलावा द्वितीय और तृतीय वर्ष के साथ ही स्नातकोत्तर द्वितीय वर्ष के 25 मेधावी छात्र-छात्राओं को चार लाख पैंतीस हजार रुपये की धनराशि हस्तांतरित की गई है। इस योजना से छात्र-छात्राओं को लाभान्वित करने के लिए महाविद्यालय स्टाफ व बच्चों ने मुख्य संयोजक डॉ.जगदीपक जोशी और नोडल अधिकारी डॉ.श्वेता सिंह का आभार जताया है।

error: Share this page as it is...!!!!