चम्पावत जिले में बारिश से जन जीवन अस्त-व्यस्त

चम्पावत(आरएनएस)। जिले में भारी बारिश से जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है। इससे लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। पर्वतीय क्षेत्र में नदी नालों के उफान में होने के कारण कई ग्रामीण इलाकों का मुख्यालय से सम्पर्क कट गया है। जबकि टनकपुर-बनबसा के मैदानी क्षेत्र में लोगों को जल भराव की स्थिति का सामना करना पड़ रहा है। जिला आपदा नियंत्रण केंद्र से मिली जानकारी के मुताबिक बीते 24 घंटे में चम्पावत में सर्वाधिक 202 मिमी बारिश हुई। जबकि बनबसा में 128, पाटी में 88 और लोहाघाट में 43 मिमी बारिश हुई। लगातार हो रही बारिश से तापमान में भी गिरावट आ गई है। इससे लोगों को गर्म कपड़े पहनने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है। ग्रामीण सड़कें बंद होने से लोग कम संख्या में बाजार पहुंचे। इससे बाजार में सुनसानी रही। भारी बारिश के चलते लोग घरों में दुबके रहे। जिले के लधियाघाटी क्षेत्र के रीठासाहिब, भिंगराड़ा, चौड़ा मेहता, चौड़ापित्ता, साल, टांण और मछियाड़ क्षेत्र में भारी बारिश के कारण कई स्थानों पर भूस्खलन की घटनाएं सामने आई हैं।

error: Share this page as it is...!!!!