चम्पावत जिला अस्पताल डीएच की नर्स को कारण बताओ नोटिस जारी
चम्पावत। डीएम नरेंद्र सिंह भंडारी ने जिला अस्पताल में कोविड टीकारकरण नर्स के मौजूद नहीं रहने पर कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए हैं। डीएम ने औचक निरीक्षण के दौरान अस्पताल में गंदगी मिलने पर नाराजगी जताते हुए अतिरिक्त स्वच्छक की तैनाती करने को कहा। गुरुवार को डीएम नरेंद्र सिंह भंडारी ने जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण में डीएम को तमाम खामियां मिली। अस्पताल में गंदगी पाए जाने पर उन्होंने पीएमएस डॉ.एचएस ऐरी को खामियां दूर करने के निर्देश दिए। कोविड ड्यूटी में तैनात नर्स के अनुपस्थित पाए जाने पर उन्होंने कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। डीएम ने चिकित्सकीय सुविधाओं का जायजा लिया। साथ ही अस्पताल में भर्ती मरीजों से व्यवस्था की जानकारी ली। डीएम ने वार्डो में बेडशीट को समय पर बदलने और नियमित धुलाई के निर्देश दिए। भविष्य में अस्पताल में खामी पाए जाने पर उन्होंने कार्रवाई की चेतावनी दी है।