चमोली की तीनों विधानसभा क्षेत्रों में लोकसभा चुनाव के लिए होंगे 584 कार्यकारी मतदेय स्थल

माइग्रेट 09 मतदेय स्थलों के समायोजन और एक नए मतदेय स्थल बनने से मतदेय स्थलों की संख्या 592 से घटकर 584 हुई।

चमोली(आरएनएस)।   जिला निर्वाचन अधिकारी हिमांशु खुराना ने बताया कि लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के सफल संपादनार्थ निर्वाचन आयोग द्वारा जनपद की तीनों विधानसभा क्षेत्रों यथा 04-बद्रीनाथ, 05-थराली और 06-कर्णप्रयाग के क्षेत्रान्तर्गत स्थापित मतदेय स्थलों के भवन क्षतिग्रस्त या जीर्ण-शीर्ण होन, विद्यालयों के उच्चीकरण होने पर मतदेय स्थलों के नाम में परिवर्तन करने की अनुमति प्रदान की गई है। इसके अतिरिक्त 04-बद्रीनाथ विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत अधिक ऊंचाई वाले हिमाच्छादित 09 मतदेय स्थलों यथा माणा, नीती, गमशाली, कैलाशपुर, जेलम, कोषा, जुम्मा, द्रोणागिरी और मलारी के कुल 3821 मतदाताओं को जनपद की तीनों विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में उनके शीतकालीन निवास स्थान के निकटतम मतदेय स्थलों पर मतदान की सुविधा हेतु 40 मतदेय स्थलों में संबद्ध करने और मतदेय स्थल संख्या-86अ रा.इ.का. माणा घिंघराण कक्ष संख्या-2 में सहायक मतदेय स्थल बनाए जाने की स्वीकृति मिल गई है।  04-बद्रीनाथ विधानसभा क्षेत्रान्तर्गत माइग्रेट 09 मतदेय स्थलों को अन्य मतदेय स्थलों में संबद्ध करने और एक सहायक मतदेय स्थल बनने के बाद अब कुल 202 कार्यकारी मतदेय स्थल रह जाएंगे। जनपद की तीनों विधानसभा में कुल 592 मतदेय स्थलों में से 09 मतदेय कम होने और एक सहायक मतदेय स्थल बनने से कुल 584 कार्यकारी मतदेय स्थल रह जाएंगे। इस प्रकार 04-बद्रीनाथ विधानसभा में 202, थराली विधानसभा में 203 और कर्णप्रयाग में 179 मतदेय स्थल होंगे।

Powered by myUpchar

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version