Chamoli । 26 जनवरी को राजपथ पर नजर आयेगी बदरीनाथ, हेमकुंड साहेब व उोबरा चांटी पुल की झांकी
गोपेश्वर : दिल्ली के राजपथ पर 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस परेड में इस वर्ष उत्तराखंड प्रगति की ओर थीम पर झांकी का प्रदर्शन किया जाएगा। झांकी में इस बार चमोली स्थित भूबैकुंठ कहे जाने वाले देश के चार धामों में से एक बदरीनाथ मंदिर के साथ ही हेमकुंड साहिब और डोबरा चांटी पुल प्रदर्शित किया जाएगा।
राज्य गठन के बाद से गणतंत्र दिवस की परेड में उत्तराखंड की झांकी 12 बार शामिल हो चुकी है। राज्य की ओर से जहां वर्ष 2003 में फूलदेई की झांकी प्रस्तुत की गई, वहीं 2005 में नंदा राजजात, 2006 वैली ऑफ फ्लावर, 2007 में कॉर्बेट नेशनल पार्क, 2009 में एडवेंचर टूरिज्म, 2010 में हरिद्वार कुंभ, 2014 में उत्तराखंड की जड़ी-बूटी, 2015 में केदारनाथ और 2016 में रम्माण की झांकी रखी गई थी।
इसी तरह 2018 में रूरल टूरिज्म, 2019 में कौसानी स्थित गांधी अनाशक्ति आश्रम और 2020 में केदारखंड की झांकी राजपथ पर प्रदर्शित की जा चुकी हैं। उत्तराखंड सूचना एवं लोकसंम्पर्क विभाग के संयुक्त निदेशक केएस चौहान ने बताया कि इस वर्ष के लिए भी 12 राज्यों के बीच उत्तराखंड की झांकी के प्रदर्शन के लिये रक्षा मंत्रालय से मंजूरी मिल गई है।