चमियाला में छात्र-छात्राओं को दी नए कानून की जानकारी

नई टिहरी(आरएनएस)।  थाना घनसाली पुलिस ने अजय भट्ट विद्या मंदिर इंटर कालेज चमियाला में छात्र-छत्राओं एवं शिक्षकों को नए आपराधिक कानूनों की जानकारी दी। इस मौके पर थाना पुलिस ने छात्र-छात्राओं को यातायात नियमों, साईबर क्राइम के प्रति भी जागरुक किया।सोमवार को थाना पुलिस घनसाली की ओर से एसएसपी के निर्देश पर सविम चमियाला में जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में थानाध्यक्ष संजीव थपलियाल ने, छात्र-छात्राओं व शिक्षकों को नए आपराधिक कानूनों के साथ ही नशा मुक्ति ,साइबर क्राइम, महिला एवं बाल अपराध की जानकारी दी। थानाध्यक्ष ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि, 18 वर्ष के बाद ही सभी छात्र-छात्राएं बालिग होंगे तथा अपने जीवन के बारे में निर्णय ले सकते है। इससे पूर्व नाबालिक होने की दशा में अपने संबंध में कोई भी निर्णय नहीं ले सकते, इसलिए सभी अपनी पढ़ाई में ध्यान दें। तथा अनावश्यक क्रियाकलापों व नशाखोरी से दूर रहने के साथ ही सोशल मीडिया का उपयोग केवल अपनी सिलेबस की पढ़ाई संबंधी जानकारी करने में करें। थानाध्यक्ष ने सभी को यातायात नियमो की जानकारी देते हुए उनका पालन करने की अपील की।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version