चलती ट्रेन में लगी आग, एसी की दो बोगियां जलकर हुई राख
भोपाल (आरएनएस)। मध्यप्रदेश के उत्तरी अंचल के चंबल क्षेत्र के मुरैना जिले में आज एक ट्रेन की दो बोगियों में अचानक आग लगने की सूचना के बाद रेल प्रशासन अलर्ट हो गया। जनहानि की सूचना नहीं है। आग बुझाने के लिए ट्रेन को मुरैना के पास हेतमपुर रेलवे स्टेशन पर रोका गया था। इस हादसे में कई यात्रियों का सामान जल गया। रेलवे के आधिकारियों ने प्रारंभिक जानकारी में बताया कि उधमपुर से दुर्ग जा रही उधमपुर एक्सप्रेस ट्रेन नंबर 20848 में शुक्रवार दोपहर में अचानक आग लग गई। आग लगने के बाद ट्रेन को हेतमपुर रेलवे स्टेशन के पास रोका गया था। आग बुझाने के लिए मुरैना और आसपास के क्षेत्र की दमकलों को बुलाया गया था। जीआरपी और जिला पुलिस के जवान भी वहां पहुंच गए थे। उन्होंने बर्निंग ट्रेन के रुकने पर ग्रामीणों और यात्रियों की भीड़ को आग में जल रही बोगियों से दूर हटाया। ट्रेन दिल्ली से दुर्ग आ रही थी। प्रारंभिक जानकारी में जनहानि की सूचना नहीं है। आग लगने का कारण अज्ञात बताया गया है। जानकारी के अनुसार, आग इतनी भयानक लगी कि एसी-1 बोगी और एसी- 2 पूरी तरह जलकर खाक हो गई हैं। ट्रेन को हेतमपुर रेलवे स्टेशन पर खड़ा किया गया है और दोनो बोगियों को ट्रेन से अलग कर लिया गया है। वहीं अन्य बोगियों में भी धुआं घुसने से अफरा-तफरी मच गई थी। इससे पहले 13 नवंबर को भी नई दिल्ली से झांसी जा रही ताज एक्स्प्रेस में बड़ा हादसा टल गया था। रेल के एसी कोच में आग लग गई थी। खबर है कि आग मामूली थी। हालांकि, इस दौरान किसी के भी हताहत होने की खबर नहीं है। आग की सूचना लगते ही विभाग सतर्क हो गया था, जिसके तत्काल बाद तकनीकी जांच के लिए गाड़ी को रोकने का फैसला लिया गया।
दुर्ग जिलें के यात्रियों के कुशलक्षेम जानने के लिए जिला प्रशासन के अधिकारियों ने मुरैना जिला प्रशासन तथा रेलवे के अधिकारियों से संपर्क किया। दुर्ग कलेक्टर डॉ. नरेन्द्र भुरे ने बताया कि इसमें सवार सभी दुर्ग जिलें के यात्री सुरक्षित है।