चलती कार में लगी आग, बड़ा हादसा टला

देहरादून(आरएनएस)।  हरिद्वार रोड पर मंगलवार दोपहर बिजनौर से देहरादून घूमने आ रहे पर्यटकों की चलती कार पर आग लग गई। गनीमत रही की कार में बैठै लोगों को सकुलशल बाहर निकाल लिया गया, इससे बड़ा हादसा टल गया। आग लगने के कारण स्पष्ठ नहीं हो पाए हैं। नेहरू कॉलोनी थानाध्यक्ष मोहन सिंह ने बताया कि दोपहर करीब 11 बजे एक कार हरिद्वार से देहरादून की ओर आ रही थी। जैसे ही कार विधानसभा तिराहे के पास पहुंची, अचानक उसमें आग लग गई। कार में बैठे लोग इससे पहले कुछ समझ पाते आग कार के अंदर तक पहुंच गई। तिराहे पर तैनात पुलिसकर्मियों ने तत्परता दिखाते हुए अंदर फंसे लोगों को बाहर निकाला और सूचना फायर ब्रिगेड को दी। मौके पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने करीब आधा घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। उन्होंने बताया कि कार सवार लोग सहस्त्रधारा घूमने जा रहे थे। आग लगने से कार को काफी नुकसान हुआ, लेकिन राहत की बात यह रही की कोई व्यक्ति आग की चपेट में नहीं आया। मोहन सिंह ने बताया कि आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।

error: Share this page as it is...!!!!