29/09/2022
चैलेंज रैली से पर्यटन को बढ़ावा देने का दिया संदेश
देहरादून। विश्व पर्यटन दिवस पर माना पास एमटीबी चैलेंज रैली आयोजन किया गया। स्की माउंटेनियरिंग एसोसिएशन की ओर से आयोजित रैली के माध्यम से माना पास को विश्व के मानचित्र लाने और पर्यटन को बढ़ावा देने का संदेश दिया गया। रैली में उत्तराखंड के विभिन्न जिलों के प्रतिभागियों ने भाग लिया। 26 सितंबर को बद्रीनाथ मंदिर समिति के उपाध्यक्ष किशोर पंवार, कुमकुम जोशी और बद्रीनाथ मंदिर के रावल ईश्वर प्रसाद नम्बूदरी ने हरी झंडी दिखाकर रैली का शुभारंभ किया। रैली आयोजक समिति में अजय भट्ट, विमलेश पंवार, किशोर डिमरी, प्रदीप मंद्रवाल, राकेश रंजन, राजीव मेहता, अजय कंडारी, गजेंद्र रमोला,भारत चौहान, विकेश डिमरी आदि शामिल रहे।