चालक पर लापरवाही से बस चलाने का आरोप

रुड़की(आरएनएस)।  एक फैक्ट्री कर्मी ने पुलिस को तहरीर देकर बस चालक पर लापरवाही से बस चलाने और युवक को बस से नीचे गिराने का आरोप लगाया है। घायल युवक ने अज्ञात बस चालक के खिलाफ थाने में तहरीर दी है। पुलिस के अनुसार गत दिवस फैक्ट्री में कार्यरत युवक राजन घर वापस लौट रहा था। वह बस में चढ़ने लगा तो तभी चालक ने बस लापरवाही से चला दी। बस से गिरकर फैक्ट्री कर्मी राजन घायल हो गया।