चाकू के साथ एक युवक गिरफ्तार

ऋषिकेश। चोरी की वारदात को अंजाम देने की फिराक में घूम रहे एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उसके कब्जे से एक चाकू भी बरामद किया गया। पुलिस ने युवक के खिलाफ आर्म्स ऐक्ट में केस दर्ज कर लिया है।
कोतवाली पुलिस के मुताबिक रविवार देर रात पुलिस टीम गश्त पर थी। इसी बीच एक युवक खांड गांव के पास संदिग्ध अवस्था में घूमता हुआ दिखाई दिया। शक के आधार पर पुलिस ने उससे पूछताछ की तो वह सकपका गया। तलाशी लेने पर उससे एक चाकू बरामद किया गया। उसकी पहचान जितेंद्र सिंह राणा पुत्र मोहन सिंह राणा निवासी प्रगति विहार, ऋषिकेश मूल निवासी बीनाखाला, घनसाली टिहरी गढ़वाल के रूप में हुई है। कोतवाल महेश जोशी ने बताया कि आरोपी चोरी की वारदात को अंजाम देने के इरादे से घूम रहा था। वह पहले मुंबई में होटल में काम करता था। डेढ़ साल से काम नहीं मिला। इसके बाद उसने कबाड़ उठाने का काम शुरू कर दिया। पुलिस के मुताबिक कंस्ट्रक्शन साइट का सामना चोरी करने का जुर्म उसने कबूला। आरोपी को कोर्ट से जेल भेज दिया गया है।