सड़क किनारे बेहोश मिली युवती
विकासनगर। चकराता- त्यूणी मार्ग पर धारना धार के समीप एक युवती बेहोशी की हालत में मिली है। सूचना पर पहुंची पुलिस और राजस्व पुलिस ने युवती को अस्पताल पहुंचाया है। मंगलवार सुबह जब ग्रामीण और चरवाहे घरों से खेत की ओर निकले तो उन्होंने सड़क किनारे एक युवती बेहोशी और लहूलुहान हालत में मिली। ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना पर मौके पर सब इंस्पेक्टर चकराता निखिल देव चौधरी और राजस्व उपनिरीक्षक जाड़ी देवेंद्र सिंह रावत पहुंचे। 108 के माध्यम से उन्होंने युवती को सीएचसी चकराता पहुंचाया। जहां हालत गम्भीर देखते हुए चिकित्सकों ने उसे विकासनगर भेजा है। यहां से युवती को देहरादून रेफर किया गया। सब इंस्पेक्टर निखिल देव चौधरी ने बताया कि मामला राजस्व क्षेत्र का है। युवती ने स्वयं को विकासनगर क्षेत्र के एक गांव का होना बताया है। युवती ने पुलिस को बताया कि वह लोडर वाहन चलाती है। सोमवार को वह किसी लोडर में त्यूणी की ओर जा रही थी। आरोप लगाया कि लोडर में सवार चालक और अन्य युवक ने उसे चलते वाहन से धक्का देकर फेंक दिया था। वहीं राजस्व उपनिरीक्षक देवेंद्र रावत ने बताया कि युवती को हायर सेंटर रेफर किया गया है। बताया कि युवती ने एक वाहन का नम्बर भी दिया है। जिसकी जांच की जा रही है। वहीं, महिला के परिजनों से सम्पर्क साधने पर उन्होंने उससे सम्बंध विच्छेद होने की बात कहकर फोन काट दिया।