चकराता रोड में कृष्णा पैलेस के पीछे सीवर से परेशान हैं लोग

देहरादून(आरएनएस)। चकराता रोड पर कृष्णा पैलेस के पीछे इलाके चुक्खु मौहल्ले में पिछले कई दिनों से लगातार सीवर के खुले में बहने से लोग परेशानी महसूस कर रहे हैं। इस रास्ते से निकलने वाले राहगीरों को न केवल नाक मुंह बंद कर निकलना पड़ रहा है, बल्कि बीमारियों का भय बना हुआ है। मच्छरों के पनपने से मलेरिया व अन्य बीमारियों का खतरा बढ़ गया है। कुटुम्ब परिवार सामाजिक संगठन के अध्यक्ष कृष्ण गोपाल रुहेला ने कहा कि अधिकारियों को शहर में हो रहे ऐसे विकास कार्यों का सज्ञान लेकर तत्काल उचित कदम उठाने चाहिए। उन्होंने नगर निगम से चुक्खुमौहल्ले में दवा का छिडकाव करने, जल संस्थान से सीवर की सफाई करने की मांग की है। जल संस्थान के ईई आशीष भट्ट ने बताया कि यहां पर सीवर लाइन मरम्मत का काम चल रहा है। जिसकी वजह से दिक्कत पैदा हुई है।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version