22/04/2022
चकराता में बारिश से मौसम हुआ ठंडा

विकासनगर। दो दिन से बदले मौसम के मिजाज के बाद शुक्रवार शाम चकराता में हल्की बारिश हुई, जिससे लोगों को हल्की सर्दी का एहसास हुआ। कई दिनों से खिली धूप के बाद गुरुवार शाम से चकराता में मौसम ने करवट ली थी। आसमान में बादल घिरने के बाद हल्की बूंदाबांदी हुई थी, लेकिन कुछ देर में मौसम खुल गया था। शुक्रवार को भी सुबह से ही सूर्यदेव की लुकाछिपी चल रही थी। शाम के समय आसमान में काले बादल घिर आये और बारिश होने लगी। लगभग एक घंटे तक हुई बारिश से चकराता क्षेत्र का मौसम ठंडा हो गया। बारिश के बाद चली ठंडी हवाओं से तापमान गिरकर 19 डिग्री पर आ गया। लोगों को हल्की सर्दी का अहसास हुआ। बारिश के चलते शाम को बाजार में भी सन्नाटा पसरा रहा।