चक्कर खाकर गिरते रहे यात्री, छह घंटे बाद जागे अधिकारी

हरिद्वार(आरएनएस)। पर्यटन कार्यालय परिसर में खोले गए रजिस्ट्रेशन काउंटर पर बुधवार को भारी भीड़, धक्का मुक्की और उमस भरी गर्मी के चलते कई यात्री चक्कर खाकर गिर पड़े। उनको लाइन से बाहर निकालकर परिजनों ने पानी पिलाकर और हवा करके किसी तरह संभाला। रजिस्ट्रेशन काउंटर पर सुबह सात बजे से ही भारी भीड़ उमड़ पड़ी। सहारनपुर से कशिश गोयल पांच लोगों के साथ रजिस्ट्रेशन के लिए लाइन में लगे थे लेकिन 9:30 बजे अचानक धक्का-मुक्की में उनके पिता का दम घुटने लगा उनको चक्कर आ गया। इसके बाद वह नीचे गिर गए। परिवार वालों ने संभाला और लाइन से उन्हें बाहर निकाला। पानी की व्यवस्था की और हवा करने के बाद अपने पिता को लेकर वापस सहारनपुर चले गए।


Exit mobile version