चकबंदी के अधिकारियों सहित आठ पर मुकदमा

रुड़की। पट्टे की भूमि के मूल दस्तावेजों में छेड़छाड़ कर उसे भूमिधर बनाने के आरोप में कोर्ट के आदेश पर चकबंदी विभाग के एसओसी, सीओ सहित आठ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
कलियर के रहमतपुर गांव के पूर्व प्रधान पदम कुमार ने कोर्ट में प्रार्थना पत्र देकर बताया था कि चकबंदी लेखपाल धनेन्द्र कुमार, चकबंदीकर्ता संजीव रावत, एसीओ वेदपाल सिंह, अनिल सिंघल, सीओ सदन लाल, पेशकार महेन्द्र सिंह और एसओसी दीवान सिंह नेगी ने मूल दस्तोवजों में छेड़छाड़ और धोखाधड़ी की है। बताया कि इन आरोपियों ने मांगेराम पुत्र चमेला और फूल्लो पत्नी चमेला को गलत तरीके से लाभ पहुंचाया।


Exit mobile version