चैत्राष्टमी मेले को लेकर देघाट पुलिस ने की गोष्ठी, दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

अल्मोड़ा। आगामी चैत्राष्टमी मेले के सफल आयोजन को लेकर सोमवार को देघाट थाना परिसर में पुलिस द्वारा गोष्ठी आयोजित की गई। बैठक में व्यापार मंडल, मेला समिति, टैक्सी यूनियन के पदाधिकारी एवं अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे। थानाध्यक्ष देघाट दिनेश नाथ महंत ने सभी को मेले के दौरान कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। गोष्ठी में तय किया गया कि मंदिर परिसर में किसी भी प्रकार की पशु बलि नहीं होगी। बाहरी दुकानदारों का सत्यापन अनिवार्य रूप से कराया जाएगा, जबकि टैक्सी चालक निर्धारित संख्या में ही सवारियां बैठाएंगे। व्यापारियों से मेले के शांतिपूर्ण संचालन में सहयोग की अपील की गई, जिस पर सभी ने सहमति जताई। इसके अलावा, चारधाम यात्रा के दौरान होने वाले हेली बुकिंग फ्रॉड, फर्जी ट्रैवल वेबसाइट, टूर पैकेज धोखाधड़ी और ऑनलाइन होटल बुकिंग फ्रॉड जैसी घटनाओं को लेकर जागरूक किया गया। लोगों को सलाह दी गई कि यात्रा के लिए केवल आधिकारिक वेबसाइट से ही पंजीकरण कराएं और किसी भी साइबर ठगी की स्थिति में तुरंत हेल्पलाइन नंबर 1930 पर शिकायत दर्ज कराएं। पुलिस ने नशे के दुष्प्रभाव, यातायात नियमों, महिला एवं बाल अपराध से जुड़े कानूनों और विभिन्न हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी भी दी।