चाचा की हत्या करने वाला भतीजा गिरफ्तार
ऋषिकेश। कोतवाली पुलिस ने चाचा की हत्या के मामले में भतीजे को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने हत्यारोपी को कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।
ऋषिकेश कोतवाली में पुलिस क्षेत्राधिकारी डीसी ढौंडियाल ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि बाबू निवासी बलदेव पुरी, पीतल नगरी, थाना कटघर, मुरादाबाद, उत्तर प्रदेश ने शनिवार को पुलिस को अपने भाई शिवा की हत्या के मामले में तहरीर दी थी। बाबू ने बताया कि वह, उसका भाई शिवा और छोटू पुत्र कल्लू निवासी भरतपुर, थाना शाहाबाद, जिला रामपुर, उत्तर प्रदेश चंद्रेश्वरनगर स्थित किराए के कमरे में रहते हैं। शुक्रवार रात को तीनों ने एक साथ बैठकर शराब पी। इस बीच शिवा और छोटू के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। नशे में धुत छोटू ने अचानक सब्जी काटने वाले चाकू से शिवा पर हमला बोल दिया। छोटू ने शिवा के सीने पर हमला किया। घायलावस्था में उसे एम्स ऋषिकेश में भर्ती कराया गया। यहां उसकी मौत हो गई। घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया था।