चाचा और मामा मिलकर करा रहे युवती की जबरन शादी

रुड़की।  पथरी के एक गांव की युवती के चाचा और मामा ने क्षेत्र के ही युवक के साथ उसकी शादी तय कर दी। लेकिन युवती ने शादी से इनकार कर दिया। मामा और चाचा ने दबाव डाला तो युवती अपनी मां को लेकर लक्सर सीओ के पास पहुंच गई और शिकायत की। सीओ ने पथरी थानाध्यक्ष को कार्रवाई के आदेश दिए हैं। पथरी थाने के एक गांव की युवती अपनी मां के साथ लक्सर तहसील मुख्यालय पहुंची और सीओ हेमेंद्र सिंह नेगी से मिली। युवती ने बताया कि उसके पिता का काफी दिन पहले देहांत हो गया था। उसका कोई भाई या बहन भी नहीं है। घर में मां-बेटी ही हैं। उनके पास पूर्वजों की दस बीघा जमीन तथा गांव का मकान है। युवती ने आरोप लगाया कि उसके सगे चाचा और मामा उनकी खेती की जमीन व मकान हथियाने की फिराक में हैं। इसके लिए मामा व चाचा ने मिलकर उसकी शादी पथरी थाना क्षेत्र के दूसरे गांव के एक युवक से तय कर दी है। उससे व उसकी मां से इस बाबत उन्होंने पूछा तक नहीं है। युवती ने आशंका जताई कि उसकी शादी कराने के बाद चाचा व मामा पुश्तैनी जमीन और मकान हथियाने के इरादे से उसकी मां के साथ अनहोनी घटना भी कर सकते हैं। बताया कि इसी कारण वह अभी शादी नहीं करना चाह रही है। उधर, उसका चाचा व मामा मिलकर उसकी शादी जबरन युवक से कराने की कोशिश कर रहे हैं। मना करने पर मां-बेटी को परेशान किया जा रहा है। उसने दो दिन पहले थाने में शिकायत की थी, पर पुलिस ने कार्रवाई नहीं की। बताया कि डर की वजह से मां-बेटी अपने घर भी नहीं जा रही हैं। सीओ हेमेंद्र सिंह नेगी ने बताया कि युवती की तहरीर पर तत्काल कार्रवाई करने के आदेश पथरी थाने के एसओ को दे दिए गए हैं।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version