चायपत्ती और हल्दी पाउडर का लिया सैंपल

ऋषिकेश।  चारधाम यात्रा के मद्देनजर खाद्य सुरक्षा विभाग का दूषित और मिलावटी खाद्य पदार्थों की बिक्री पर रोक लगाने के लिए अभियान जारी है। शनिवार को विभागीय टीम ने भानियावाला और संयुक्त यात्रा बस अड्डा मार्ग पर विभिन्न व्यापारिक प्रतिष्ठानों का औचक निरीक्षण किया। मिलावट की आशंका में भानियावाला से चायपत्ती और हल्दी पाउडर के सैंपल लिए गए। गंदगी पर भोजनालय और किराना स्टोर को नोटिस जारी किया। शनिवार को खाद्य सुरक्षा विभाग ने डोईवाला ब्लॉक के भानियावाला क्षेत्र में किराना स्टोर, डेयरी, कन्फैक्शनरी आदि का औचक निरीक्षण किया। व्यापारिक प्रतिष्ठानों पर खाद्य वस्तुओं की गुणवत्ता, उत्पादन और एक्सपायरी तिथि की जांच की। कार्रवाई के दौरान एक किराना स्टोर से चायपत्ती और एक अन्य स्टोर से हल्दी पाउडर का नमूना लिया। भानियावाला के बाद विभागीय टीम ने ऋषिकेश में संयुक्त यात्रा बस अड़्डा मार्ग पर किराना स्टोर, भोजनालय आदि दुकानों में जांच-पड़ताल की। सार्वजनिक रूप से रेट लिस्ट चस्पा होने से लेकर खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता को देखा। वरिष्ठ खाद्य सुरक्षा अधिकारी संजय तिवारी ने बताया कि भानियावाला और ऋषिकेश में दो दर्जन से अधिक व्यापारिक प्रतिष्ठानों में जांच-पड़ताल की गई। संयुक्त यात्रा बस अड्डा मार्ग पर अजीत लंच होम और अनंत जनरल स्टोर पर साफ सफाई की कमी पर नोटिस जारी किया है। भानियावाला से लिए लिए चाय पत्ती और हल्दी पाउडर के सैंपलों को जांच के लिए प्रयोगशाला में भेजा जाएगा।


Exit mobile version