चाय पिलाने के बहाने घर में बुलाकर हत्या का आरोप
विकासनगर(आरएनएस)। कालसी थाना क्षेत्र के अंतर्गत पिता-पुत्र पर हत्या का आरोप लगा है। आरोप है कि बीती 13 मई को दोनों ने एक बुजुर्ग को अपने घर पर चाय पिलाने के बहाने बुलाया और फिर बेरहमी से उनकी हत्या कर दी। गुरुवार को मृतक के पुत्र की शिकायत पर कालसी पुलिस ने पिता-पुत्र पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। थानाध्यक्ष कालसी वैभव गुप्ता ने बताया कि खजान सिंह पुत्र स्व. आषाडू ने तहरीर देकर बताया कि बीती 13 मई को हरिया पुत्र थेचकू ग्राम रुपऊ ने उनके पिता अषाडू को चाय पिलाने के बहाने अपने घर बुलाया। इसके बाद उनको चाय और शराब पिलाई और बाद में दिनेश पुत्र हरिया, हरिया पुत्र थेचकू दोनों पिता-पुत्र ने बेरहमी से अपने ही घर में उनकी हत्या कर दी। घटना के दिन वह नगेथा हिमाचल काम की तलाश में गया था। कहा कि इसकी सूचना उन्हें उनकी पत्नी ने फोन पर दी थी। जब पिता की मौत की सूचना मिली और वह वापस आ गया। पता चला कि दोनों पिता-पुत्र ने उनकी हत्या की है। थानाध्यक्ष ने बताया कि तहरीर के बाद दोनों पिता-पुत्र पर मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है। फिलहाल घटना के दिन से दोनों फरार है। दोनों की तलाश की जा रही है।