चाय की आड़ में शराब बेच रहा व्यक्ति धौलछीना पुलिस ने किया गिरफ्तार

अल्मोड़ा। प्रदीप कुमार राय एसएसपी अल्मोड़ा द्वारा नशा मुक्त अभियान के तहत जनपद में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले नशा तस्करों व अवैध रुप से नशा बेचने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही हेतु समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है।
बीती 20 फरवरी, सोमवार को धौलछीना पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र में होटल/ढाबा चेकिंग का अभियान चलाया गया। इस दौरान पेटशाल बाजार में एक व्यक्ति विशंभर दत्त को अपनी चाय व परचून की दुकान में अवैध रुप से लोगों को शराब पिलाते हुए पाया गया व दुकान से 35 पव्वे देशी मसालेदार शराब बरामद हुए। अभियुक्त को गिरफ्तार कर थाना धौलछीना में आबकारी अधिनियम के तहत एफआईआर दर्ज कर आवश्यक कार्यवाही की गयी है। यहाँ पुलिस टीम
में एएसआई गोकुल प्रसाद, हैड कांस्टेबल कुंदन लाल, हैड कांस्टेबल संतोष कुमार, थाना धौलछीना से शामिल रहे।

Powered by myUpchar

error: Share this page as it is...!!!!