सेंटर ऑफ एक्सीलेंस चयनित हुआ श्रीदेव सुमन विवि का ऋषिकेश परिसर

ऋषिकेश(आरएनएस)। उच्च शिक्षा विभाग के अंतर्गत संचालित देवभूमि उद्यमिता योजना के तहत प्रदेश के दस उच्च शिक्षण संस्थानों को सेंटर ऑफ एक्सीलेंस के लिए चुना गया है, इसमें श्रीदेव सुमन विवि का ऋषिकेश परिसर भी शामिल है। इसको लेकर मंगलवार को श्रीदेव सुमन विवि के कुलपति प्रो. एनके जोशी ने उत्तराखंड राज्यपाल से मुलाकात की। उन्होंने राज्यपाल को विवि द्वारा किए जा रहे कार्यों से अवगत कराया। मंगलवार को देहरादून में श्रीदेव सुमन उत्तराखंड विवि के कुलपति प्रो. एनके जोशी ने राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह से मुलाकात की। प्रो. जोशी ने बताया कि विवि द्वारा कुल 24 पेटेंट फाइल किए गए, जिसमें 20 पेटेंट प्रकाशित हो चुके हैं और चार पेटेंट भारत सरकार के पेटेंट विभाग द्वारा मंजूर किए जा चुके हैं। 15 समझौते राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय संस्थानों के साथ किए गए हैं। वहीं छह अंतराष्ट्रीय सम्मेलन, पांच फैकेल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम, आठ उद्यमिता विकास कार्यक्रम, 10 वर्कशॉप के आयोजन भी किए गए।


Exit mobile version