सीडीएस बिपिन रावत के नाम पर किया खेल स्टेडियम का लोकार्पण

श्रीनगर गढ़वाल।  श्रीकोट गंगानाली में निर्मित राष्ट्रीय स्तरीय खेल स्टेडियम का शनिवार को उच्च शिक्षा मंत्री डा. धन सिंह रावत ने देश के पहले सीडीएस जनरल बिपिन रावत के नाम पर लोकार्पण किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि यह स्टेडियम खेल प्रतिभाओं को उभारने व विभिन्न आयोजनों के लिए महत्वपूर्ण साबित होगा। . धन सिंह रावत ने इससे पहले मेडिकल कॉलेज श्रीनगर से वर्चुअल माध्यम से श्रीनगर विधानसभा के विकास के लिए करोड़ों की लागत के कार्यों का शिलान्यास एवं लोकार्पण किया। उन्होंने कहा कि पांच साल के कार्यकाल में श्रीनगर में अभूतपूर्व विकास कार्य हुए हैं। शिक्षा, स्वास्थ्य, पेजयल, सड़क व बिजली से सबंधित इन कार्यों का जनता को लाभ मिल रहा है। उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव में पांच साल के विकास कार्यों को लेकर वह जनता के बीच जा रहे हैं। मौके पर कई लोगों ने भाजपा की सदस्यता भी ली।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version