सीडीओ ने ली मेरी आंगनबाड़ी मेरी पहचान को लेकर समीक्षा बैठक

गोद ली गई आंगनबाड़ी के प्रति संवेदनशील रहें अफसर:  पांडे

पौड़ी। मेरी आंगनबाड़ी मेरी पहचान को लेकर सीडीओ ने बुधवार को समीक्षा बैठक की। इस अभिनव प्रयास के तहत आंगनबाड़ी केंद्रों को गोद लिये जाने के बारे में बैठक में चर्चा हुई। बैठक में जिला स्तरीय अफसरों ने हिस्सा लिया। जबकि ब्लाक स्तरीय अफसर व कार्मिक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े।  मुख्य विकास अधिकारी अपूर्वा पांडे ने अफसरों द्वारा गोद लिये गये 70 आंगनबाड़ी केंद्रों के बारे में जानकारी ली। कहा कि आंगनबाड़ी केंद्र बच्चे के जीवन की शुरूआती क्रियाकलापों की स्थली होती है। अफसर संवेदनशीलता, गंभीरता तथा व्यक्तिगत रूची लेते हुए बच्चों और कार्यक्रमों का बेहतर क्रियान्वयन करें। केंद्रों पर अनुपूरक पोषाहार, स्कूल पूर्ण शिक्षा, टीकाकरण, स्वास्थ्य जांच तथा पोषण एवं स्वास्थ्य शिक्षा सुविधाओं को बेहतर तरिके से देने को कहा गया।   मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि यदि व्यवहारिक रूप से तथा बच्चों की सुविधाओं के अनुकूल रूप से ठीक रहे तो आंगनबाड़ी केंद्रों को निकटवर्ती प्राथमिक विद्यालयों में शिफ्ट करें। जिससे शिक्षा विभाग की मूलभूत सुविधाओं का लाभ भी बाल विकास विभाग की योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन में प्राप्त हो सके। जिला कार्यक्रम अधिकारी बाल विकास को निर्देशित किया कि बाल विकास विभाग द्वारा तथा अन्य सहयोगी विभागों द्वारा आंगनबाड़ी केंद्रों पर जो भी सुविधाएं दी जाती हैं उनकी सूची संबंधित गोद लेने वाले अधिकारियों से साझा करें तथा आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को भी विभिन्न पंजिकाओं में विवरण दर्ज करने तथा योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन का प्रशिक्षण भी प्रदान करें। बैठक में डीपीओ जितेंद्र कुमार ने प्रेजेन्टेशन देते हुए विभाग द्वारा बच्चों, किशोरियों और धात्री महिलाओं के समुचित विकास के लिए चलायी जा रही योजनाओं और कार्यक्रमों के बारे में बताया। कहा कि केंद्रों को गोद लेने वाले अधिकारी अपने विजन से आंगनबाड़ी केंद्रों पर कोई बेहतर इनोवेटिव प्रयास भी कर सकते हैं। योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन हेतु यदि कोई बेहतर आइडिया हो तो उसको भी शामिल कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि केंद्र पर बच्चों और महिलाओं को जागरूक किया जा जाएगा। नोडल अधिकारियों को केंद्र में मेन्यू, टीकाकरण, पका भोजन, टेक होम राशन, संस्थागत प्रसव हेतु पंजीकरण, बाल लिंगानुपात सुधार से संबंधित कार्यों और इससे जुड़े दस्तावेजों की जांच करनी होगी तथा उसकी अनुरूप अपनी रिपोर्ट दे सकते हैं। बैठक में डीडीओ पुष्पेंद्र सिंह चौहान, मुख्य शिक्षाधिकारी आनंद भारद्धाज, मुख्य कृषि अधिकारी अमरेंद्र सिंह चौधरी, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डा. डीएस बिष्ट, डीपीआरओ जितेंद्र कुमार, अधिशासी अभियंता जल संस्थान एसके राय आदि अफसर मौजूद रहे।


Exit mobile version