सीडीओ के निरीक्षण में अधिकारी समेत सात कर्मचारी मिले गैरहाजिर
काशीपुर। सीडीओ आशीष भटगई ने शुक्रवार को खंड विकास कार्यालय का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्हें अधिकारी समेत सात कर्मचारी गैरहाजिर मिले। गैरहाजिर अधिकारियों एवं कर्मचारियों को लेकर नाराजगी जताते उन्होंने बीडीओ को स्पष्टीकरण लेने के निर्देश दिए। जवाब संतोषजनक नहीं मिलने अनुशासनात्मक की बात कही। शुक्रवार को सीडीओ ने चैती रोड स्थित खंड विकास कार्यालय पहुंचकर औचक निरीक्षण किया। उन्हें कनिष्ठ अभियंता पंचायत, उप कार्यक्रम अधिकारी मनरेगा, कनिष्ठ अभियंता मनरेगा, कंप्यूटर ऑपरेटर एनआरएलएम योजना, आईपीआरपी एनआरएलएम योजना, आईपीआरपी एनआरएलएम योजना, कंप्यूटर ऑपरेटर पंचायत अनुपस्थित मिले। उन्होंने अनुशासहीनता पर एक कंप्यूटर ऑपरेटर को कार्यशैली में परिवर्तन करने के निर्देश दिए। कार्यालय की साफ-सफाई एवं कर्मचारियों के कार्य करने की पद्धति में सुधार करने को कहा। उन्होंने कार्यालय परिसर में नए निर्माणाधीन भवन का भी स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने आरडब्लूडी के सहायक अभियंता व अपर सहायक अभियंता को निर्माणाधीन भवन की गुणवत्ता से समझौता नहीं करने की हिदायत दी। इसके बाद वह युवा कल्याण विभाग की व्यायामशाला पहुंचे। जहां पर सफाई नहीं होने और जगह-जगह गंदगी मिलने पर ब्लॉक कमांडर को बेहतर व्यवस्था करने के निर्देश दिए। निरीक्षण में बीडीओ चिंताराम आर्य, सहायक खंड विकास अधिकारी रमेश नैनवाल, एडीओ पंचायत जेएस राणा, ललित मोहन आर्य, कार्तिक रावत आदि मौजूद रहे।
सीडीओ ने रूपांतरण स्कूलों का भी किया निरीक्षण
शुक्रवार को सीडीओ आशीष भटगई ने उप शिक्षा अधिकारी गीतिका जोशी के साथ चार रूपांतरण विद्यालयों राजकीय प्राथमिक विद्यालय सुदामा लाल और उच्च प्राथमिक विद्यालय सुदामा लाल में शिक्षण कार्य देखा। यहां संचालित हो रही जवाहर नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा की कक्षा में परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्र-छात्राओं से प्रश्नोत्तर किए। सही जवाब देने पर उन्होंने शिक्षण कार्य की सराहना की। इसके बाद सीडीओ ने राप्रावि इंदिरा गांधी का निरीक्षण कर अध्ययनरत छात्रों से अंग्रेजी में सवाल पूछे। जैतपुर घोसी स्थित राप्रावि का निरीक्षण कर साफ-सफाई को देखा। यहां इंग्लिश लैंग्वेज लैब में मौजूद बच्चों से प्रश्नोत्तर कर सही जबाव देने पर बच्चों का उत्साहवर्धन किया। उप शिक्षा अधिकारी ने स्कूलों में स्वच्छक तैनात करने की डिमांड की। उप शिक्षाधिकारी ने बताया क्षेत्र में कुल 115 राजकीय प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालय हैं। इसमें 90 प्राथमिक और 25 उच्च प्राथमिक विद्यालय हैं। इनमें से 20 विद्यालयों का रूपांतरण के दौरान कायाकल्प हो चुका है। यहां संकुल प्रभारी सुरेश सिंह, अजीम प्रेमजी से संजय यादव, अनीता जोशी, बबीता शर्मा, कुसुम राना, मीनाक्षी, अतुल चौहान आदि मौजूद रहे।