सीसीटीवी में कैद हुई ज्वैलरी शौरूम में चोरी के प्रयास की घटना

हरिद्वार। कनखल में अज्ञात चोरों द्वारा एक ज्वैलरी शोरूम में चोरी के प्रयास की घटना सीसीटीवी में कैद हो गयी। शोरूम में शटर के पीछे शीशे लगे होने के कारण चोरी का प्रयास नाकाम हो गया। सीसीटीवी में तीन संदिग्ध कैद हुए हैं। जिनकी थाना पुलिस तलाश कर रही है। कनखल थाना क्षेत्र के जगजीतपुर की राजा गार्डन कालोनी में हनुमान मंदिर के समीप रामकृष्ण वर्मा का आरके ज्वलैर्स के नाम से ज्वैलरी शौरूम है। अज्ञात चोरों ने आधी रात को शोरूम पर धावा बोलते हुए दुकान का शटर तोड़ दिया। लेकिन शटर के पीछे लगे शीशे को चोर भेद नहीं पाये। जिससे चोरी की घटना घटित होने से बच गयी। चोरी के प्रयास की पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गयी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शौरूम का मुआयना किया ओर सीसीटीवी फुटेज में नजर आ रहे तीन लोगों की पहचान और तलाश में जुट गयी है। शौरूम स्वामी रामकृष्ण वर्मा ने बताया कि 6 साल पहले भी शौरूम में चोरी की घटना हुई थी। जिसमें बहुत नुकसान हुआ था। उन्होंने कहा कि चोरी वारदातों पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस को गश्त बढ़ानी चाहिए।


Exit mobile version