12/05/2023
CBSE बोर्ड ने बारहवीं (12th) परीक्षा परिणाम किया जारी, यहाँ देखें परिणाम

नई दिल्ली। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) बारहवीं के 2023 बोर्ड परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया गया है। CBSE ने हाल ही में कहा था कि कक्षा 10 और 12 के बोर्ड परीक्षा परिणाम का ऐलान जल्द ही किया जाएगा। इस साल सीबीएसई 12वीं बोर्ड एग्जाम में 87.33 प्रतिशत स्टूडेंट पास हुए हैं, जो कि 2022 के मुकाबले 5.38 फीसदी कम है। विद्यार्थी डिजीलॉकर और उमंग ऐप के अलावा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट: results.cbse.nic.in या cbseresults.nic.in पर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।
सीबीएसई ने छात्रों के डिजिलॉकर अकाउंट को एक्टिव करने के लिए 6 डिजिट का सिक्योरिटी कोड जारी करता है, जिसे स्कूल अपने एलओसी क्रेडेंशियल्स का उपयोग करके digilocker.gov.in से डाउनलोड कर सकते हैं। इसके अलावा विद्यार्थियों को अपने सिक्योरिटी पिन का उपयोग करके अपने अकाउंट को एक्टिव करना होगा।