
हरिद्वार। बहादराबाद थाना क्षेत्र के अलीपुर गांव में सीबीआई कर्मचारी के घर से हजारों की नगदी और आभूषण चोरी हो गए। कर्मचारी के पिता की शिकायत पर चोरी का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। रविवार रात ऋषिपाल पुत्र संतराम निवासी अलीपुर अपने घर में परिवार के साथ सोए हुए थे। चोर मकान की दीवार फांदकर घर में दाखिल हुए। शिकायतकर्ता के अनुसार चोरों ने मुख्य दरवाजे का कुंडा अंदर रसियों से बांध दिया। चोरों ने अलमारी का ताला इतनी सफाई से काटा कि घर में सोए हुए लोगों को भनक तक नहीं लगी। सोमवार सुबह जब उठे तो घर का सामान बिखरा पड़ा था। शिकायतकर्ता के अनुसार, चोर अलमारी में रखी 40 हजार की नगदी, सोने-चांदी के आभूषण चोरी कर ले गए। थाना प्रभारी संजीव थपलियाल ने बताया कि अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। उधर, रविवार रात रोहालकी किशनपुर में जगपाल चौहान के घर हुई चोरी में पुलिस के हाथ खाली हैं। यहां भी चोर छह हजार रुपए नगदी और आभूषण चोरी कर ले गए थे। एसओ ने बताया कि प्रकरण में जांच चल रही है।