सीबीआई इंस्पेक्टर बनकर युवती से पचास हजार की ठगी

हरिद्वार(आरएनएस)।  भाई को अधिवक्ता के कत्ल का आरोपी बताकर एक युवती से उसे छोड़ने के एवज में साइबर ठग ने पचास हजार की रकम ठग ली। हकीकत सामने आने पर पीड़िता ने आरोपी के खिलाफ कोतवाली ज्वालापुर में मुकदमा दर्ज कराते हुए कार्रवाई की मांग की है। शिव विहार कालोनी आर्यनगर चौक निवासी टीना त्रिपाठी ने ज्वालापुर कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर बताया कि छह जून को उसके मोबाइल फोन पर एक कॉल आई। कॉल कर रहे शख्स ने खखुद को सीबीआई इंस्पेक्टर राजेश मिश्रा बताया। इसके बाद उसने ह्वाट्सऐप पर अपना परिचय पत्र भी भेजा। उसने युवती को बताया कि उसका भाई एक अधिवक्ता के कत्ल के आरोप में फंस गया है।