कैच द रेन कैंपेन पर गोष्ठी का आयोजन

नई टिहरी। कैच द रेन कैंपेन के तहत राजकीय महाविद्यालय पौखाल में एक दिवसीय गोष्ठी का आयोजन किया गया। वर्ष 2023 में थीम पेयजल के लिए स्रोत स्थिरता एवं पानी की महिलाओं के सशक्तीकरण में अहम भूमिका के तहत जलशक्ति शक्ति अभियान जलशक्ति से नारी शक्ति विषय के रूप में स्वीकार किया गया है। गोष्ठी का अयोजन व संचालन डा केएल गुप्ता ने किया। जिसमें जीडीसी पौखाल के प्राचार्य प्रो एएन सिंह मुख्य अतिथि रहे। कार्यक्रम में डा गुप्ता ने कैच द रेन अभियान के बारे में व्याख्यान दिया। जिसमें जलवायु परिवर्तन एवं स्थानीय मौसमी अस्थिरता के कारण बढ़ते वैश्विक तापन तथा कमजोर पश्चिमी विक्षोभ के कारण मार्च माह में भीषण गर्मी की स्थिति बन गई। जिससे पर्वतीय भाग के प्राकृतिक जल स्रोत तेजी से सूखने लगे है। बढ़ती जनसंख्या एवं प्राकृतिक क्षेत्र सामान्य जन जीवन को प्रभावित कर रहे हैं। इसलिये जल सुरक्षित-जीवन सुरक्षित के प्रति लोगों को आगे आना होगा। सरकारें योजनाएं तो बनाती है, किंतु सफलता जन जागरुकता से ही संभव है। डा गुप्ता ने बताया एक स्वच्छ पर्यावरण, मजबूत खाद्य जाल एवं जैव विविधता सुरक्षित जल से ही संभव है जो टिकाऊ विकास के अभिन्न अंग है।
गोष्ठी में छात्र-छात्राओं ने पोस्टर और मॉडल प्रस्तुत किये। जिसमें बीए तृतीय वर्ष की छात्रा मीनाक्षी रावत को प्रथम स्थान एवं मीनाक्षी राणा ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। महाविद्यालय के प्राचार्य एएन सिंह ने जल को कैच करने के लिए छात्र-छात्राओं को बढ़-चढ़ कर प्रतिभाग करने को कहा। बढ़ती नगरीकरण के कारण नग्न भूमि का लगातार घटता क्षेत्रफल से भूमिगत जल में लगातार गिरावट को लेकर केप टाउन दक्षिण अफ्रीका और अरब सागर का उदाहरण देते हुए कहा कि लोग समय रहते जागरूक हों, नहीं तो गंभीर जल संकट सुनिश्चित है । गोष्ठी में महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक डा एसपी भट्ट, डा बीआर भद्री, एनएसएस प्रभारी डा अंधरूति शाह, डा अनुरोध प्रभाकर, मनोज सिंह राणा, रोशन लाल, गंभीर सहित छात्र-छात्रायें मौजूद रही।