31/10/2022
केस वापस न लेने पर जान से मारने की धमकी देने का लगाया आरोप
काशीपुर। युवक ने एक केस के आरोपी पर मुकदमा वापस न लेने पर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मोहल्ला विजयनगर, मानपुर रोड निवासी नईम राजा पुत्र रफीक खान ने कोतवाली पुलिस को तहरीर सौंपी। उन्होंने कहा कि उसने कुछ दिन पहले हत्या के प्रयास समेत अन्य धाराओं में एक मुकदमा दर्ज कराया था। जिसमें एक आरोपी जेल जा चुका है। उसके जेल जाने के बाद से उनमें से एक आरोपी अजहर मुकदमा वापस लेने का दवाब बना रहा है। कहा कि रविवार को वह स्टेडियम रोड के पास से निकल रहा था। जहां आरोपी पहले से ही मौजूद था। आरोप है कि अजहर ने उसे रोककर केस वापस न लेने पर अंजाम भुगतने की धमकी दी।