17/07/2021
मारपीट व जान से मारने की धमकी देने का मामला दर्ज
मारपीट व जान से मारने की धमकी देने का मामला दर्ज
आरएनएस सोलन(अर्की) : पुलिस थाना अर्की के अंतर्गत मारपीट व जान से मारने की धमकी देने का मामला दर्ज किया गया है। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार यह भगीरथ पुत्र अभीराम निवासी वार्ड नम्बर 1 बनेडी, अर्की तह. अर्की जिला सोलन ने पुलिस को दी गई शिकायत में कहा है कि 14-07-21 को रात यह अपने छोटे भाई मनोज की दुकान में था तो उस समय दुकान के बाहर सडक के साथ उसके सामने वाली सब्ज़ी के दुकानदार का ड्राईवर आया जिसने अपनी बाईक इसकी भाई की दुकान के आगे लगा रखी थी।
इसके भाई मनोज ने उसे कहा कि अपनी बाईक इसकी दुकान के आगे पार्क नही करा कर जिस पर यह भी ड्राइवर को समझाने लग गया। इनके समझाने पर ड्राइवर इन्हे धमकाने लग गया तथा गाली-गलोच करने लग गया। उसी समय सामने वाली अपनी दुकान से दोनो भाई वहां पर आ गये जो भी इसे तथा इसके भाई को धमकाने लगे तथा गन्दी-2 गालियां देने लगे। इसके बाद तीनो ही इनके साथ तथा इसके भाई मनोज के साथ मारपीट करने लग गए। जिनकी मारपीट से इन्हे चोटें आई तथा तीनो ने इन्हें जान से मारने की धमकियां दी। डीएसपी प्रताप ठाकुर ने मामले की पुष्टि की। उन्होंने कहा कि मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी गई है।