नाबालिग से छेड़छाड़ में होमगार्ड के दो बेटों के खिलाफ केस दर्ज

हरिद्वार। नाबालिग के साथ छेड़छाड़ के आरोप में ज्वालापुर पुलिस ने होमगार्ड के दो बेटों के खिलाफ केस दर्ज किया है। इनमें से एक आरोपी पहले ही एनडीपीएस के मामले में जेल में बंद है। पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस के मुताबिक ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र निवासी एक महिला ने शिकायत देकर बताया कि बीते 8 अगस्त को उसकी नाबालिग बेटी के साथ आरोपी अरशद, हसरत पुत्र शौकत निवासी पांवधोई ज्वालापुर ने छेड़छाड़ की। आरोप है कि दोनों भाइयों ने नाबालिग के साथ अश्लील हरकतें कीं और गाली-गलौज करते हुए किसी को बताने पर जान से मरने की धमकी दी। परिजनों का आरोप है कि दोनों भाइयों ने नाबालिग की अश्लील फोटो को फेसबुक पर वायरल कर दिया। पुलिस में शिकायत करने पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। जिस पर महिला कोर्ट पहुंची और कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने दोनों भाई अरशद और हसरत के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। आरोपी अरशद बीते दिनों ज्वालापुर कोतवाली से स्मैक के साथ पकड़े जाने पर जेल गया था। आरोपियों के पिता होमगार्ड में हैं। कोतवाली प्रभारी प्रवीण सिंह कोश्यारी ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर केस दर्ज किया गया है। जांच के बाद ही आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी। एक आरोपी अभी जेल में बंद है।


Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *