चार लोगों के खिलाफ गैंगस्टर ऐक्ट में मुकदमा दर्ज
रुडकी। जमीन पर कब्जे में लिप्त रहने के आरोप में पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ गैंगस्टर ऐक्ट में मुकदमा दर्ज किया है। दो आरोपियों पर हत्या का मुकदमा भी दर्ज है। गिरोह के सरगना को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस लंबे समय से ऐसे लोगों पर नजर रख रही थी जो जमीन पर अवैध तरीके से कब्जा कर उनकी खरीद-फरोख्त कर रहे थे। इस तरह के मामलों को लेकर पुलिस को कई शिकायत मिली थी। ढंडेरा क्षेत्र में जमीन पर कब्जे के प्रयास में एक व्यक्ति की हत्या कर दी गई थी। इस मामले में मुकदमा दर्ज हुआ था। आरोपियों ने जमानत पर बाहर आने के बाद फिर से जमीन पर कब्जे का प्रयास किया। इंस्पेक्टर सिविल लाइंस राजेश साह ने बताया कि मुजम्मिल उर्फ मोनी, आस मोहम्मद उर्फ छोटा, खुशूनर त्यागी और दिलशाद गैंग बनाकर जमीनों के कब्जे में लिप्त थे। मामले में इंस्पेक्टर की ओर से चारों के खिलाफ गैंगस्टर ऐक्ट का मुकदमा दर्ज कराया गया। इंस्पेक्टर साह ने बताया कि मुजम्मिल और आस मोहम्मद पर हत्या का मुकदमा भी दर्ज है। बताया कि गैंगलीडर मुजम्मिल उर्फ सोनू है। उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।