कार सेवा में बाबा तरसेम की याद में रखा गया अखंड पाठ साहिब

चम्पावत(आरएनएस)। बाबा तरसेम सिंह की याद में धार्मिक डेरा कर सेवा में अखंड पाठ साहिब रखा गया। हजारों की तादाद में संगत ने कार सेवा पहुंचकर गुरु महाराज के दरबार साहिब में शीश नवाकर प्रसाद ग्रहण किया। जानकारी के अनुसार 28 मार्च को धार्मिक डेरा कर सेवा के जत्थेदार बाबा तरसेम सिंह की बाइक सवार दो बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। हत्या करने के बाद हमलावर मौके से फरार हो गए थे। हमलावर सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गए थे।बृहस्पतिवार को जत्थेदार बाबा तरसेम सिंह की याद पर धार्मिक डेरा कर सेवा में अखंड पाठ साहिब रखा गया। हजारों की तादाद में श्रद्धालुओं ने दरबार साहिब में शीश नवाया और प्रसाद ग्रहण किया। धार्मिक डेरा कर सेवा में लंगर का प्रसाद वितरण किया गया। संगत ने प्रसाद ग्रहण किया। डेरा कर सेवा में सुरक्षा के चलते पुलिस भी तैनात रही। इस मौके पर बाबा श्याम सिंह, बाबा कश्मीर सिंह, बाबा गुरजंट सिंह, लखविंदर सिंह, गुरजीत सिंह, डॉ देवेंद्र सिंह हरभाग सिंह, गुरवंत सिंह सोनी, अमरजीत सिंह, सुखवंत सिंह भुल्लर, रणजीत सिंह, दिलबाग सिंह, दारा सिंह, गुरप्रीत सिंह, तरनजीत सिंह, करनैल सिंह, आदि श्रद्धालु मौजूद थे।


Exit mobile version