07/06/2021
कार से 6 पेटी अंग्रेजी शराब पकड़ी, चालक फरार

ऋषिकेश। कोतवाली पुलिस ने तीसरे दिन भी अवैध रूप से शराब की सप्लाई करने वालों पर शिकंजा कसा। सोमवार को पुलिस ने श्यामपुर रेलवे फाटक के पास एक कार से 6 पेटी अंग्रेजी शराब पकड़ी। जबकि कार चालक पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। पुलिस टीम आरोपी की धरपकड़ में जुट गई है। कोतवाली पुलिस ने के मुताबिक सोमवार को पुलिस टीम श्यामपुर रेलवे फाटक पर वाहनों को चेक कर रही थी। इसी बीच नेपाली फार्म की तरफ से आ रही कार के चालक को रोकने का इशारा किया। पुलिस सामने देख चालक ने गाड़ी भल्ला फार्म नंबर 6 की तरफ दौड़ा दी। इसके बाद गाड़ी को छोडक़र गलियों की ओर फरार हो गया। पुलिस ने कार के भीतर से शराब की पेटियां बरामद की है। कोतवाल शिशुपाल सिंह नेगी ने बताया कि शराब तस्करी में लिप्त फरार चालक को पकडऩे के लिए टीम गठित कर दी है।