कार सवार नशेड़ी ने बाइक में मारी टक्कर, जनरेटर तोड़ा

काशीपुर। कालू सैयद मजार से जियारत कर लौट रहे कार सवार नशेड़ी युवक ने कार से बाजार में कोहराम मचा दिया। एक बच्चा बाल-बाल बच गया। भीड़ को देखते हुए युवक ने कार को एक नाली में घुसा दिया। गांव रतुपुरा निवासी युवक जियारत करने के बाद अपनी कार को धर्म कांटे से अंदर की और मोहल्ले में मोड़ दिया। कार में छोटे बच्चे भी बैठे थे। बताते हैं कि तकिए वाली मस्जिद के पास करन पाल की बाइक में टक्कर मारते हुए उसने कार तेजी आगे बढ़ा दी। कार, प्रिंस ड्राइक्लीन के जेनरेटर को तोड़ते हुए ठाकुर मंदिर की और दौड़ पड़ी। यह देख सैकड़ों लोग कार के पीछे दौड़ पड़े। कार पंडों वाले कुएं के पास स्लैब को तोड़ते हुए नाली में जा घुसी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक कोतवाली ले आई। इतने में आरोपी के गांव से कुछ लोग भी आ गए। कोतवाली में आरोपी और पीड़ितों में समझौता होने के बाद उसे छोड़ दिया गया।

शेयर करें..