कार सवार बदमाशों ने की ग्रामीण के घर पर ताबड़तोड़ फायरिंग

हरिद्वार(आरएनएस)।  हरिद्वार जिले के लक्सर शहर के ढाढेकी गांव में कार से आए बदमाशों ने ग्रामीण के घर पर ताबड़तोड़ फायरिंग की और फिर भाग गए। ग्रामीण के घर पर लगे सीसीटीवी कैमरे में यह घटना रिकॉर्ड हुई है। लक्सर पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों को पहचानने की कोशिश कर रही है। पुलिस का कहना है कि मामला ग्रामीण के बेटे की किसी से रंजिश से जुड़ा लग रहा है।  कोतवाली के ढाढेकी गांव निवासी चंदकिरण पुत्र छतर सिंह इकबालपुर चीनी मिल में काम करते हैं। गुरुवार रात वे ड्यूटी पर थे। उनकी मां समेत पूरा परिवार घर था। शुक्रवार तड़के सवा चार बजे एक कार उनके घर के बाहर पहुंचकर रुकी। उसमें से दो लोग नीचे उतरे और मकान के मेन गेट पर तमंचों से ताबड़तोड़ फायरिंग की। इनमे से एक गोली लोहे का दरवाजा पार करके भीतर दीवार पर लगी, जबकि दूसरी दरवाजे से टकराकर वहीं गिर गई।  धमाके की आवाज सुनकर लोग जागे तो बदमाश भाग गए। पूरी घटना चंदकिरण के घर के सीसीटीवी कैमरों में रिकॉर्ड हो गई है। बाद में पुलिस को घटना की सूचना दी गई। पुलिस टीम ने गांव पहुंचकर पूरी घटना की जानकारी ली, साथ ही सीसीटीवी फुटेज भी कब्जे में ले लिया है। एसएसआई मनोज गैरोला ने बताया कि मामला चंदकिरण के बेटे की किसी के साथ रंजिश से जुड़ा लग रहा है। सीसीटीवी फुटेज की मदद से गोली चलाने वाले आरोपियों की तलाश की जा रही है। उन्होंने कहा कि बहुत जल्दी मामले का खुलासा कर बदमाशों की गिरफ्तारी की जाएगी।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version