कार समेत बीन नदी में फंसे तीन युवक

ऋषिकेश। बारिश के कारण बैराज-चीला मार्ग पर बीन नदी उफान पर है। सोमवार की आधी रात को नदी के तेज बहाव में एक कार फंस गई। जिसमें तीन युवक सवार थे। सूचना मिलने पर एसडीआरएफ ढालवाला की टीम ने रस्सी के सहारे से कार समेत तीनों युवकों को सुरक्षित बाहर निकाला। एसडीआरएफ निरीक्षक कविंद्र सजवाण ने बताया कि सोमवार की आधी रात को आपदा कंट्रोल रूम के माध्यम से एसडीआरएफ को सूचना मिली कि एक कार बैराज-चीला मार्ग पर पड़ने वाली बीन नदी में फंस गई। कार में तीन लोग भी फंसे हुए हैं। सूचना मिलते ही उनकी टीम मौके पर पहुंची और राहत बचाव कार्य शुरू कर दिया। एसडीआरएफ के जवानों ने रस्सी के सहारे कार को नदी के बीच बहाव से निकाला। साथ ही कार सवार तीनों की जान भी सुरक्षित बचा ली। बताया कि कार सवार युवकों की पहचान मनीष जखमोला (31) पुत्र भगवती प्रसाद, निवासी ऋषिकेश, विकास उनियाल (36) पुत्र प्रकाश उनियाल और सूरज सिंह (28) पुत्र भानू प्रताप सिंह दोनों निवासी नोएडा, यूपी के रूप में हुई। ये लोग हरिद्वार से ऋषिकेश की तरफ आ रहे थे।