कार में काम कराने के दौरान गैराज संचालक पर मारपीट का आरोप
देहरादून(आरएनएस)। गैराज में काम कराने के दौरान कार मालिक से संचालक पर मारपीट का आरोप लगाया है। रायपुर थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। रायपुर थानाध्यक्ष प्रदीप नेगी ने बताया कि सिकन्दर सिंह राणा निवासी कैम्पटी ने तहरीर दी। बताया कि वह बीते 15 सितंबर को अपने पुत्र मेहुल के साथ अपनी कार की मरम्मत के लिए देहरादून आए थे। शांति विहार पुलिया के पास एक एसेसरीज की दुकान पर गाड़ी का झंडा लगाने वाला डंडा और वाइपर लगवाने का काम कराया। आरोप है कि इस दुकान के कर्मचारी काम पूरा किया। इसके बाद कर्मचारी से झंडा लगाते समय डंडा टूट गया। सिकंदर ने इसका विरोध किया। जिस पर कर्मचारी ने तय राशि से अधिक पैसे मांगे। जब, उन्होंने अतिरिक्त राशि देने से इनकार किया, तो कर्मचारी और दुकान मालिक ने सिकन्दर के साथ मारपीट की। मारपीट में सिकंदर की सोने चेन टूट गई और उसका एक हिस्सा गायब है। उनकी नाक और मुंह पर गंभीर चोटें आईं। एसओ प्रदीप नेगी ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया। पुलिस साक्ष्य जुटाकर आरोपों की जांच कर रही है।