कार में संदिग्ध परिस्थितियों में मिला व्यक्ति का शव
देहरादून। कैंट थाना क्षेत्र के दीप कॉलोनी फुवारा चौक के पास कार में एक मृत मिला है। पुलिस ने शव को कब्ज में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है। मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो सका।
इंस्पेक्टर शंकर सिंह बिष्ट के मुताबिक शनिवार को कंट्रोल रूम में सूचना आई कि दीपलोक कॉलोनी के फुवारा चौक के पास एक व्यक्ति कार में अचेत अवस्था में पड़ा हुआ है। सूचना मिलते ही पहुंची पुलिस ने व्यक्ति को अस्पताल पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृत की पहचान चरणजीत ओलख 55 पुत्र सरदार कुलवंत सिंह निवासी 67- दीपलोक कॉलोनी निकट राम मंदिर थाना कैंट के रूप में हुई है। पुलिस ने परिजनों और आसपास के लोगों से जानकारी जुटाई तो मालूम हुआ कि व्यक्ति शराब पीने का आदी था और टीवी की बीमारी का उपचार चल रहा था। इंस्पेक्टर शंकर सिंह बिष्ट ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारणों का पता चल पाएगा।